Hindi English
Login

दिल्ली मेयर चुनाव के दौरान हंगामा, AAP ने शैली ओबराय तो BJP ने रेखा गुप्ता पर लगाया दांव

राजधानी दिल्ली को आज नया मेयर मिलने जा वाला है. तभी मेयर पद के लिए चुनाव के दौरान हंगामा हो गया है. बताया जा रहा है कि मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान दोनों पक्ष के सदस्य आपस में तीखी बहस करते हुए नजर आए.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 06 January 2023

राजधानी दिल्ली को आज नया मेयर मिलने जा वाला है. तभी मेयर पद के लिए चुनाव के दौरान हंगामा हो गया है. बताया जा रहा है कि मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान दोनों पक्ष के सदस्य आपस में तीखी बहस करते  हुए नजर आए. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मुख्यालय सिविक सेंटर में जीते पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ के साथ महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव होगा.

बता दें कि मेयर चुनाव की प्रक्रिया कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के रुप में सत्या शर्मा को नामित किया है. शपथ ग्रहम कार्यक्रम प्रात:11 बजे प्रारम्भ होगा. इसके लिए सिविक सेंटर में चौथी मंजिल पर स्थित अरुणा आसफ अली सभागार में मेज, कुर्सियों की साफ सफाई व पालिश संबंधी कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, मतदान के लिए दो मतदान बूथों का निर्माण किया है.

गौरतलब है कि, पिछले माह संपन्न हुए 250 सीटों वाले नगर निगम के चुनाव में 15 सालों के भाजपा के किले को आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुमत से ढहा दिया है. उसे जहां 134 सीटें मिली हैं, वहीं, भाजपा के खाते में 104 सीटें ही आई हैं,  वहीं कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थीं. जबकि चुनाव बाद एक-एक निर्दलीय प्रत्याशियों ने आम आदमी पार्टी और भाजपा का दामन थामा है.

भाजपा मेयर प्रत्याशी उतारकर बढ़ाई मुश्किलें

बता दें कि भाजपा ने महापौर व उपमहापौर के लिए प्रत्याशी उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. जबकि स्थायी समिति के कुछ छह सदस्यों के लिए मतदान में से उसके दो सदस्य जीतने निश्चित हैं, लेकिन उसने तीसरे सदस्य पर भी दांव आजमाने के लिए तीसरा प्रत्याशी भी उतारा है.

तीन रंग में अलग-अलग मत पेटी

चुनाव के लिए एमसीडी ने तीन अलग-अलग मत पेटी तैयार की हैं. महापौर के चुनाव के लिए सफेद रंग की मत पेटी, उपमहापौर के चुनाव के लिए हरे रंग की मत पेटी व स्थाई समिति सदस्यों के चुनाव के लिए गुलाबी रंग की मत पेटी निर्धारित की गई हैं. पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चले इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

रेखा गुप्ता के बीजेपी ने बनाया मेयर का उम्मीदवार  

भाजपा ने महापौर पद के लिए रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. तीसरी बार पार्षद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता के कंधों पर भाजपा को जीत दिलाने का दारोमदार है. वहीं, पार्टी ने उप महापौर के लिए कमल बागड़ी को उतारा है. तो कमलजीत सहरावत व गजेंद्र दराल समेत एक अन्य को स्थायी समिति के सदस्य पद के लिए उतारा है.

शैली ओबराय हैं आप की ओर से मेयर की उम्मीदवार 

आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेराय को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, जबकि उप महापौर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उतारा है। इसी तरह आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को स्थायी समिति सदस्य के लिए मैदान में उतारा है.

मिनाक्षी लेखी ने AAP पर बोला हमला

MOSऔर BJP सांसद मीनाक्षी लेखी समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि, ये (AAP) अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है। जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है। ये जो दबंगई है ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है: 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.