Story Content
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को हुए दो बम विस्फोटों के बाद रविवार को एक बार फिर धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. अफगानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका बुग्रा इलाके में हुआ है. सूत्रों का कहना है कि ये धमाका आईएसआईएस ने अमेरिकी स्टाफ को निशाना बनाने के लिए किया. धमाके को अंजाम देने के लिए एक मकान से रॉकेट को दागा गया. रॉकेट से हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के घायल होने की खबर है.
इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक घर से धुंआ उठा हुआ देखा जा रहा है. बता दें कि रविवार सुबह ही अमेरिकी सैन्य कमांडर ने कहा था कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता है.
First Footage - Kabul explosion, Khawaja Bughra, PD15 pic.twitter.com/ioG4PTI6uB
— Muslim Shirzad (@MuslimShirzad) August 29, 2021
अमेरिकी विदेश विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिकी नागरिकों को इस वक्त एयरपोर्ट और उसके सभी गेटों की ओर जाने से बचना चाहिए. इस चेतावनी में खासतौर से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्किल) गेट और एयरपोर्ट के उत्तरपश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के समीप वाले गेट का जिक्र किया गया है.
बता दें कि तीन दिन पहले ही सिलसिलेवार धमाकों से राजधानी काबुल दहल गई थी. काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें 169 अफगानिस्तान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.