Story Content
हरेकला हज्बा और तुलसी गौड़ा को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया। जब राष्ट्रपति भवन में संतरा विक्रेता हरेकला (68) और पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा (72) का सम्मान किया गया तो दरबार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इन दोनों शख्सियतों पर ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़े:Bhopal: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, चिल्ड्रन वार्ड में 4 बच्चों की मौत
आपको बता दें कि कर्नाटक के मैंगलोर शहर की रहने वाली हरेकला हज्बा संतरा बेचने वाली हैं. उन्हें कभी स्कूली शिक्षा नहीं मिली, लेकिन फिर भी उन्हें 'अक्षर संत' के नाम से जाना जाता है क्योंकि हज्बा ने अपनी जमा पूंजी से गांव में संतरा बेचकर स्कूल बनवाया, ताकि ग्रामीण बच्चों को स्कूली शिक्षा मिल सके. जब वह नंगे पांव और धोती-शर्ट में पद्मश्री लेने पहुंचे तो सभी ने उनकी सराहना की.
Comments
Add a Comment:
No comments available.