Hindi English
Login

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं रिया, एनसीबी ने जुटाए सबूत

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने भी इस दिन सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 23 June 2022

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी हमारे बीच जिंदा हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज से ठीक 2 साल पहले यानि 14 जून, 2020 को निधन हो गया है. आपको बता दें कि तब से लेकर आज तक सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा मामला एक रहस्य बनकर खत्म हुआ है. वहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने भी इस दिन सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है.

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद:

फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां आज के दिन यानी 14 जून को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करने में जुटी हैं. इस बीच एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करती नजर आ रही हैं. .


एक बार फिर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को दोषी ठहराया गया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग दो साल बाद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोइक चक्रवर्ती सहित अन्य के खिलाफ कथित रूप से एक अपराध में शामिल होने के आरोप लगाए.

सुशांत के मामले में नया मोड़

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत का जब निधन हुआ तो उनके फैन्स से लेकर आम आदमी तक हर कोई दंग रह गया. क्योंकि उनकी मौत आम नहीं है, कई मामले इससे जुड़े थे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया, एक हिस्से पर सुशांत को परेशान करने का आरोप लगा और दूसरा हिस्सा सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहा था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी. इस मामले में बॉलीवुड के कई लोगों के नाम सामने आए थे, साथ ही इन ड्रग्स से जुड़ी बातें भी सामने आई थीं. अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक नया अपडेट आया है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब कुछ ऐसा किया है जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

12 जुलाई को लिया जाएगा फैसला

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट में लटके पाए गए थे. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को सितंबर 2020 में हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारी के करीब एक महीने बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. अब देखना होगा कि 12 जुलाई को आने वाले फैसले में क्या होने वाला है. क्या रिया चक्रवर्ती दोबारा जेल जाएंगी या इन सभी आरोपों से बरी होंगी? यह तो वक्त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.