Story Content
किसानों के आंदोलन को भारत में कम से कम दो महीने हो गए हैं। जिसकी वजह से लगातार वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हो रहा है। लेकिन अब इसकी गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूंजती हुई नजर आ रही है। अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। इसके बाद से ही लगातार किसान को लेकर इंटरनेशनल सेलेब्रिटी अपनी बात रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन सबके बीच पर्यावरण को लेकर काम करने वाली भारतीय एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सबके सामने खुलकर इस आंदोलन का सपोर्ट किया था। लिसिप्रिया ने ट्वीट कर दुनिया भर के लोगों से इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने इस बारे में क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग संग चर्चा करने की अपील भी की है। आपको हम ये जानकारी दे दें कि लिसिप्रिया उस वक्त चर्चा में आई थी जब उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा दिए गए सम्मान को ठुकराया था।
इसके अलावा रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट अपने ट्वविटर हैंडल पर शेयर की। उसमें किसानों को पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा को बंद करने का जिक्र किया गया है। रिहाना ने इस रिपोर्ट के साथ लिखा - हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
लेकिन रिहाना के इस सवाल का जवाब देते हुए बॉलीवुड कंगना रनौत ने लिखा- 'कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।
Comments
Add a Comment:
No comments available.