Hindi English
Login

कोरोना से मिली राहत, देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 6,660 नए केस मिले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,39,736 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 April 2023

देश में कोरोना वायरस से राहत की खबर मिल रही है. अब कोविड के आंकड़ों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. जहां पहले रोजाना 10 हजार से भी ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे थे. वहीं अब पिछले कुछ दिनों से इसके आंकड़े लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,660 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 9,213 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. यानी की कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

लगातार घट रहे मामले 

इसके साथ ही कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,11,078 हो गई है. वहीं सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि मंगलवार मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है. बता दें कि पिछले एक दिन पहले यानी सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोविड के 7178 नए केस मिले थे.  सोमवार के मुकाबले आज कम मरीज मिले हैं. 

98.67% रिकवरी रेट

मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 63,380 है. वहीं अगर रिकवरी रेट की बात की जाए तो इसका आंकडा 98.67% है और डेली पोजिटिविटी रेट 3.52% है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5.42% है.

220 करोड़ टीके लगे

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,39,736 खुराक लगाई जा चुकी हैं. अब तक कुल 92.56 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,89,087 टेस्ट हुए हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.