Story Content
आज पूरा देश पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन मना रहा है. इस अवसर पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. बता दें, देश में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार देश में 21 जून को रिकॉर्ड 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ का टीकाकरण किया गया. इसी कड़ी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य भी रखा गया है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 20 दिवसीय मेगा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, इस कार्यक्रम को सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है. आज से शुरू हुआ यह अभियान सात अक्टूबर तक चलेगा.
दोपहर 1:30 बजे तक पार हुआ 1 करोड़ का आंकड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा टीकाकरण अभियान चल रहा है. दोपहर 1.30 बजे तक देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं. शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा जगहों पर टीके लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में रिकॉर्ड 1.5 करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर रक्तदान शिविर भी लगाए गए हैं. इसके साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है कि #वैक्सीन सेवा करें, जिन्होंने टीके की डोज नहीं ली है वो ले लें और उन्हें (पीएम मोदी) जन्मदिन का तोहफा.
‘सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन’ की PM @NarendraModi जी ने देश को सौग़ात दी है!
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 16, 2021
कल हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है, चलो #VaccineSeva कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर, उनको जन्मदिन का उपहार देते हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.