Hindi English
Login

PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

आज पूरा देश पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन मना रहा है. इस अवसर पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 17 September 2021

आज पूरा देश पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन मना रहा है. इस अवसर पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. बता दें, देश में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार देश में 21 जून को रिकॉर्ड 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ का टीकाकरण किया गया. इसी कड़ी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य भी रखा गया है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 20 दिवसीय मेगा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, इस कार्यक्रम को सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है. आज से शुरू हुआ यह अभियान सात अक्टूबर तक चलेगा.

दोपहर 1:30 बजे तक पार हुआ 1 करोड़ का आंकड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा टीकाकरण अभियान चल रहा है. दोपहर 1.30 बजे तक देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं. शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा जगहों पर टीके लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में रिकॉर्ड 1.5 करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर रक्तदान शिविर भी लगाए गए हैं. इसके साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है कि #वैक्सीन सेवा करें, जिन्होंने टीके की डोज नहीं ली है वो ले लें और उन्हें (पीएम मोदी) जन्मदिन का तोहफा.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.