Story Content
गुजरात में आज पहले चरण का वोटिंग जारी है. पहले चरण में क्रिकेटर रविंन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी बीजेपी से जामनगर नार्थ सीट से उम्मीदवार हैं. भारतीय क्रिकेटर रविंन्द्र जडेजा और उनकी पत्नी सुबह ही मतदान किया. जडेजा परिवार से उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा और उनकी बहन नैना जडेजा ने भी मतदान का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद रविंन्द्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ हैं. पार्टी का मैटर परिवार से पूरी तरह अलग है.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए अनिरुद्ध जडेजा ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी के साथ हूं. पार्टी का मामला परिवार के मामले से अलग है. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए. हम उनसे लंबे समय से जुड़े हैं. वह जानता है कि यह पार्टी का मामला है. हमारे परिवार में कोई दिक्कत नहीं है."
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार सुर्खियों में बने रहने वाली रविंन्द्र जडेजा की बहन नैना जडेजा ने भी समाचार एजेंसी से बातचीत की. नैना ने बातचीत करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य अलग-अलग दलों के लिए काम कर रहे हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहना चाहिए और अपनी तरह से 100 फीसदी मेहनत करनी चाहिए. जो बेहतर होगा वह जीतेगा. नैना जडेजा ने आगे कहा कि चुनाव और सियासत की वजह से मेरे भाई के लिए मेरा प्यार कम नहीं होगा. मेरी भाभी अभी एक भाजपा प्रत्याशी हैं. वह भाभी के तौर पर बहुत अच्छी हैं.
बता दें कि नैना जडेजा काफी चर्चा में इसलिए है कि क्योंकि वह चुनाव प्रचार के दौरान अपनी भाभी के रिवाबा जडेजा पर लगातार हमलावर रही. रिवाबा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं है तो वहीं ननद नैना कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रही थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.