Story Content
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इमरान खान की गिरफ्तारी का पता चलते ही समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं इमरान खान की पार्टी की PTI ने ट्ववीट कर दावा किया है कि, "पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया."
इमरान के साथ की धक्का-मुक्की
इतना ही नहीं, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया है कि गि,रफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए. गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने ट्विट कर कहा, "मुझ पर कोई मामला नहीं है. वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं."
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
बता दें कि, इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है.
भ्रष्टाचार के आरोप में हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने उस वक्त अपने कब्जे में लिया जब वह कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे. इमरान खान की गिरफ्तारी पुष्टि उनके सहयोगी फवाद हसन ने की है. फवाद ने ट्वीट कर कहा, पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया गया है. इसके बाद सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया है. इमरान खान को अज्ञात लोगों ने किसी अंजान जगह लेकर गए है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.