Hindi English
Login

सीएम गहलोत की तबीयत नासाज, स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तबियत ठीक नहीं है, उनके सीने में उठे तेज दर्द के बाद आज उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 27 August 2021

राजस्‍थान से बहुत बड़ी खबर सामने आयी है.राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तबियत ठीक नहीं है, उनके सीने में उठे तेज दर्द के बाद आज उनकी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई है. गहलोत की एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया है. उसके बाद गहलोत को एक स्‍टेंट (Stent) लगाया गया है. मुख्यमंत्री की तबीयत अब कुछ ठीक बताई जा रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन समेत कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. ऐसा कहा जा रहा है कि एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम गहलोत को संभवतया 24 घंटे सवाई मानसिंह अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. एसएमएस के वरिष्ठ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.


कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सीएम गहलोत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इस बीच मुख्य सचेतक महेश जोशी अशोक गहलोत से मिलने के लिये एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं. गहलोत के स्वास्थ्य परीक्षण और एंजियोप्लास्टी के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी अस्पताल में मौजूद रहे


राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं ट्वीट कर बताया कि कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं. और कल से मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा था. अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मैं इसे एसएमएस अस्पताल में करवा रहा हूं. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.