Hindi English
Login

मासूमों की जान को लेकर राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना, परिजन हुए परेशान

उत्तर प्रदेश के झांसी में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसके चलते इस वक्त हर कोई खून के आंसू रो रहा है। उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में 15 नवंबर को भयानक आग लग गई।

Advertisement
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | खबरें - 16 November 2024

उत्तर प्रदेश के झांसी में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसके चलते इस वक्त हर कोई खून के आंसू रो रहा है। उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में 15 नवंबर को भयानक आग लग गई, जिसमें 10 शिशुओं की मौत हो गई। वहीं, 16 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। ये पूरा हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ था। योगी सरकार ने इस हादसे को लेकर आर्थिक मदद की अनाउंसमेंट की है। मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों  50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।


इस पूरे मामले की गंभीरता को जांचते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कॉलेज पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहाफरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी। यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम इस बारे में कुछ कह सकते हैं। सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नवजात शिशुओं के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।


राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना


वहीं, इस हादसे को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपना गुस्सा जाहिर करते दिखें। उन्होंने अपनी बात में कहा, 'झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की खबर से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं। सरकार सुनिश्चित करे कि घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज हो। साथ ही इस दुखद घटना की तुरंत जांच कराई जाए और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई हो।"

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.