Story Content
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख बहुत नजदीक आ गई है. मतदान होने में कुछ दिन शेष हैं. चुनाव के मद्दे नजर राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तुमकुरु में आज यानी की सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी.
कर्नाटक की जनता बीजेपी को नहीं चुना; राहुल
राहुल गांधी ने कहा, पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था. भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी. पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है. कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते हैं उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं.
पीएम बताए की युवाओं के लिए क्या करेंगे; राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक आते हैं, लेकिन सिर्फ अपनी बात करते हैं. उन्होंने पीएम से सवाल करते हुए कहा मोदी जी बताई, आपने 3 साल में कर्नाटक के लिए क्या किया और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए क्या करेंगे? ये चुनाव आपके बारे में नहीं, कर्नाटक के भविष्य के बारे में है. आप कहते हैं कांग्रेस ने आपको 91 बार गाली दी, लेकिन ये कभी नहीं कहते कि आपने कर्नाटक के लिए क्या किया?
काग्रेस के नेता गाली देते हैं: PM
बता दें कि 29 अप्रैल को कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के लोग गालियां देते हैं. अब तक 91 बार कांग्रेस के नेता उनको गालियां दे चुके हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.