Story Content
Rahul Gandhi News: लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, जिन लोगों को मुझसे पहले यहां बोलने का मौका मिला, उन्होंने आज अनादर दिखाया है. भाषण खत्म करने के बाद उन्होंने अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने संसद भवन में फ्लाइंग किस फेंकी जिसमें महिलाएं भी बैठी हैं. केवल एक स्त्री-द्वेषी आदमी ही इस तरह का व्यवहार कर सकता है. स्मृति ईरानी ने कहा, इस देश के सदन में ऐसा गरिमामय व्यवहार कभी नहीं देखा गया. ये उस परिवार के लक्षण हैं, ये देश आज सदन में जान गया है.
हरकत की शिकायत
बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि आज सदन में राहुल गांधी ने जो कृत्य किया वह असंसदीय है. हम इसका विरोध करते हैं और इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की जायेगी. इसके बाद महिला सांसदों के एक समूह ने इस हरकत की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की.
राहुल गांधी पर जमकर निशाना
मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपना भाषण दिया. इसके बाद बोलने के लिए खड़े हुए केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को उसका इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा दुनिया के सामने आए, इसलिए उन पर बनी फिल्म को उन्होंने प्रोपेगेंडा करार दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.