Story Content
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के कई विडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कभी मां के जूती के फीते बांधते नजर आते हैं तो कभी बरसात में भीगते हुए संबोधित करते हुए नजर आते हैं. वहीं अब राहुल गांधी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें राहुल गांधी भारत यात्रा जोड़ो के दौरान एक पानी की टंकी पर चढ़कर तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी को कर्नाटक के चित्र दुर्ग पहुंचे और यात्रा के दौरान एक पानी की टंकी दिखी. इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ पानी की टंकी पर चढ़कर तिरंगा लहराया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नीचे से ही नारे बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिव कुमार भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ थे.
राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित मोलाकलमुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को देश का बंटवारा करने और नफरत फैलाने नहीं देंगे। इस देश को विभाजित करना इस देश के हित के खिलाफ है। इससे देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होगा".गांधी ने बेरोजगारी और भाषा को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने आगे कहा,“आज देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है. आज बेरोजगार युवा पूछ रहा है कि वे कन्नड़ भाषा में टेस्ट क्यों नहीं दे सकता. एक भाषा इतिहास है, संस्कृति है, यह कल्पना है और किसी को भी उनकी भाषा में बोलने से रोकना नहीं चाहिए. बीजेपी और आरएसएस ऐसा प्रचार करते हैं जैसे कन्नड़ एक सहायक भाषा है और इसका सम्मान नहीं करना है. लेकिन हम सभी भाषा का सम्मान करते हैं और कन्नड़ भाषा का हमारे लिए काफी महत्त्व है".
बता दें कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, वह लगातार बीजेपी पर हमलावार हैं. उनका कहना है कि बीजेपी लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है. देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको साथ में आना होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.