Story Content
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:- India vs South Africa 3rd ODI: तीसरे वनडे में सम्मान बचाने उतरेंगे खिलाड़ी, टीम इंडिया में होगा बदलाव
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पांच राज्यों में चुनाव हैं. केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने कहा कि ईडी ने दो बार छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला. चुनाव हारने पर भाजपा पूरी एजेंसी छोड़ देती है.
सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी के साथ और भी एजेंसियां भेज सकती है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते. हम चन्नी की तरह नहीं डरेंगे.
क्या केंद्र सरकार पंजाब चुनाव के पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार करने जा रही है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 23, 2022
Press Conference | LIVE https://t.co/c0E3SFYfSd
Comments
Add a Comment:
No comments available.