Hindi English
Login

अब माफी योजना के तहत रिहा होंगे कैदी, जानिए क्या हैं वजह

हरियाणा सरकार विशेष माफी योजना के तहत 44 कैदियों को रिहा करने जा रही हैं. ये वो कैदी हैं जिनकी सजा तो पूरी हो चुकी हैं लेकिन जुर्माना राशि नहीं देने की वजह से जेल में अब भी बंद हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 27 January 2023

हरियाणा सरकार विशेष माफी योजना के तहत 44  कैदियों को रिहा करने जा रही हैं. ये वो कैदी हैं जिनकी सजा तो पूरी हो चुकी हैं लेकिन जुर्माना राशि नहीं देने की वजह से जेल में अब भी बंद हैं. इन कैदियों में पुरुष-महिला कैदी दोनों शामिल हैं. आपको बता दें की इससे पहले 15 अगस्त 2022  के दिन 56  कैदी रिहा किये थे. जिनमे ज्यादातर महिलायें थी.

पहले हो चुके हैं 56 कैदी रिहा

इससे पहले हरियाणा की जेलों में बंद ऐसे 56 कैदियों को 15 अगस्त 2022 को रिहा किया जा चुका है. पहले फेज में अधिकांश महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया था. अब दूसरे चरण को सरकार ने शुरू किया है. जेल अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह योजना अगस्त 2023 तक जारी रहेगी.

 60 साल से अधिक आयु के है कैदी

रिहाई करने वाले कैदियों में सभी  ६० साल से अधिक आयु के है। कैदियों की रिहाई के लिए आठ कारणों को आधार बनाया गया है। जघन्य अपराधों को करने के आरोप में सजा काट रहे कैदियों ने दो तिहाई सजा पूरी कर ली है. स्वच्छ छवि वाले कैदियों को भी इस योजना में शामिल किया गया है. इसके अलावा भी कुछ और कारणों को हरियाणा जेल विभाग ने कैदियों की रिहाई का आधार बनाया है.

मदद के लिए किया गुप्त दान 

कैदियों की सहायता के लिए समाज के कुछ लोग आगे आए हैं. एक जेल अधिकारी ने बताया कि जुर्माने की राशि के लिए उन्होंने गुप्त दान किया है. अपील की है कि उनकी पहचान को गुप्त रखा जाए. अच्छी बात यह है कि इस दान में जेल विभाग के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। सरकार अब तीसरे चरण में रिहा होने वाले कैदियों को चिह्नित करेगी.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.