Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं. विश्वनाथ मंदिर की सड़क को गेरू रंग से रंगा गया है. इसी वजह से एक मस्जिद का रंग भी बदलकर गेरू कर दिया गया है. जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है. मुस्लिम समुदाय ने वाराणसी विकास प्राधिकरण पर तानाशाही करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें : रायपुर में हुआ गोबर के चप्पल का आविष्कार
एक ओर जहां वाराणसी विकास प्राधिकरण एकरूपता लाने का दावा करता है तो वहीं दूसरी ओर लोगों का आरोप है कि उनसे बिना पूछे ही इमारतों को रंग दिया जाता है. बुलानाला इलाके में सड़क किनारे एक बहुत पुरानी मस्जिद है जिसे बुलानाला मस्जिद के नाम से जाना जाता हैं. इसका रंग सफेद पहले सफ़ेद था. जबकि अब आरोप है कि प्राधिकरण ने सफेद रंग पर हल्का गेरुआ रंग रातोंरात पेंट करा दिया गया है. इससे मस्जिद से जुड़े लोगों में काफी रोष है और वो इसे मनमाना और तानाशाही रवैया बता रहे हैं.
'बिना पूछे बदल दिया गया मस्जिद का रंग'
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी सैयद मोहम्मद यासीन ने इस बात पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि रातोंरात मस्जिद का रंग बदल दिया गया. और उन्होंने आरोप भी लगाया कि साजिश के तहत रंग बदला गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों तक बात पहुंचा दी गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वापस मस्जिद का रंग सफ़ेद किया जायेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.