Hindi English
Login

यूपी चुनाव 2022: आज फिर काशी में होंगे पीएम मोदी, देंगे 2100 करोड़ की योजनाओं का तोहफा; 20 लाख को मिलेगा खतौनी सर्टिफिकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं और इस बार उनका प्रवास करीब दो घंटे का होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 23 December 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं और इस बार उनका प्रवास करीब दो घंटे का होगा. पीएम मोदी आज वाराणसी-जौनपुर रोड स्थित कारखियांव स्थित अमूल डेयरी प्लांट समेत अपने संसदीय क्षेत्र को 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का उपहार देंगे. जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही वह राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर तीन विकास कार्यक्रमों का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें 'प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना' के तहत प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को वस्तुतः ग्रामीण निवासी अधिकार अभिलेख 'घरौनी' यानी खतौनी वितरित किया जा रहा है. पीएम मोदी के आज के दौरे को लेकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. वहीं, पीएम मोदी महज दस दिनों में दूसरी बार वाराणसी आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :   ENTERTAINMENT TOP-5: सनी लियोन के नए गाने को लेकर हुए विवाद से लेकर फिल्म 'पुष्पा' तक

जानकारी के मुताबिक, आज पीएम मोदी बनास डेयरी से जुड़े 17 लाख से ज्यादा दूध उत्पादकों के बैंक खातों में 35 करोड़ रुपये का बोनस डिजिटल रूप से ट्रांसफर करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा विकसित दुग्ध उत्पादों के लिए अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी उद्घाटन करेंगे। इस महीने प्रधानमंत्री की यह दूसरी यात्रा है और 13 दिसंबर को उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया. प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम दोपहर करीब 1 बजे वायुसेना के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से करीब 12 किमी दूर सड़क मार्ग से करखियांव स्थित समारोह स्थल तक जाएंगे.

दस दिनों में पीएम मोदी का बनारस का दूसरा दौरा

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी प्रयागराज और भदोही के लिए 269 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और मुगलसराय होते हुए चकिया तक चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे. चुनावी साल में पीएम मोदी का वाराणसी काफी अहम माना जा रहा है.

पीएम मोदी करेंगे 21 सौ करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक इस बार पीएम बनारस के लोगों को विभिन्न परियोजनाओं के रूप में करीब 2100 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे. वहीं पीएम 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. वहीं आज उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वह सड़क मार्ग से कारखियांव पहुंचेंगे. वहां पीएम मोदी सबसे पहले केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. वहीं पीएम मोदी 475 करोड़ की प्रस्तावित बनास काशी संकुल परियोजना का शिलान्यास करेंगे और कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर दूर से 2095 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

छह लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटेंगे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक आज के कार्यक्रम में पीएम स्वामीत्व योजना के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी छह लाभार्थियों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र देंगे और इसके साथ ही 20 लाख लाभार्थियों के मोबाइल पर होम सर्टिफिकेट का लिंक भी भेजा जाएगा. राज्य के और लिंक डाउनलोड करने के बाद सर्टिफिकेट आ जाएगा. आज पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.