Story Content
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात वासियों को सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कुछ परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कुछ योजनाओं का उद्घाटन किया और कुछ की आधारशिला रखी है. इनमें मंदिर से लगा समुद्र किनारे का वॉक वे, सोमनाथ प्रदर्शनी सेंटर और प्राचीन सोमनाथ मंदिर परिसर का पुननिर्माण प्रमुख हैं. इसके अलावा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री पार्वती मंदिर की भी नींव रखी.
इस खास मौके पर पीएम मोदी बोले , 'इन नई परियोजनाओं से नए अवसर, रोजगार पैदा होंगे और यहां की दिव्यता बढ़ेगी। सोमनाथ तो सदियों से सदा शिव की भूमि रही है. हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है कि जो कल्याण को पैदा करे, वो शिव हैं। संहार में सृजन को जन्म देते हैं शिव... इसलिए शिव अनादि हैं. इसलिए शिव में हमारी आस्था समय से परे है और हमारे अस्तत्व को बोध करता हैं.
आपको बता दें सोमनाथ ट्रस्ट ने प्राचीन (जूना) सोमनाथ मंदिर परिसर का पुनर्निमाण करवाया है. इस पर कुल 3.5 करोड़ रुपयों का खर्चा आया है. इस मंदिर को रानी अहिल्याबाई मंदिर भी कहा जाता है क्योंकि दौर की रानी अहिल्याबाई ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था.यहां श्री पार्वती मंदिर की भी आधारशिला रखी गई. इसके निर्माण में करीब 30 करोड़ रुपयों की लगात आएगी. इसमें गर्भ गृह और नृत्य मंडप बनाया जाएगा
Comments
Add a Comment:
No comments available.