Story Content
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है, इस कहावत को उत्तराखंड की एक बेटी ने सही साबित कर दिखाया है. बता दें कि उत्तराखंड की रहने वाली प्रीति नेगी ने साइकिल से अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर नया इतिहास रच दिया है. प्रिती ने महज तीन दिन में साईकिल से ही अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह कर भारत का तिरंगा लहराया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान की समर खान ने साइकिल से 4 दिन में फतह करके रिकॉर्ड बनाया था.
रुद्रप्रयाग जिले की प्रीति नेगी ने 18 दिसंबर 2022 को तीन दिन में साईकिल से इस कठिन चोटी पर चढ़ाई कर देश को गौरवान्वित किया. उन्होंने इस रिकॉर्ड को शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवा और नोमी रावत और भारतीय सेना के जांबाज सिपाही अपने शहीद पिता को श्रद्धांजलि स्वरूप में समर्पित किया.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रीती का यह पहला रिकार्ड नहीं है. इससे पहले भी उन्होंने रिस्पेक्ट टू गॉड इवेंट के जरिए 4 दिन में हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा साइकिल से करके नया रिकॉर्ड बनाया था. प्रीति ने 18 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार से साइकिल से यात्रा शुरू की और 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंची. इस दौरान उन्होंने 272 किलोमीटर का सफर तय किया. हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचने वाली प्रीती नगी उत्तराखंड की पहली बेटी हैं. 2018 में पर्वर्तरोहण (A ग्रेड) का एक उन्नत कोर्स कर डीकेडी से 5,670 मीटक तक की चढ़ाई भी की.
किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत
बता दें, किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पहाड़ है और सात शिखरों में चौथा सबसे ऊंचा है. यह दुनिया में सबसे लंबा मुक्त-खड़ा पहाड़ है, जिसका उहुरू शिखर 5895 मीटक (19341 फीट) AMSL (औसत समुद्र तल से ऊपर) है. जिसकी चढ़ाई बेहद मुश्किल है. किलिमंजारो को दुनिया का सबसे ऊंचा मुक्त खड़ा पहाड़ कहा जाता है.
तीन ज्वालामुखीय शंकुओं से हुई है रचना
किलिमंजारो की रचना तीन अलग-अलग ज्वालामुखीय शंकुओं से हुई है. इनमें किबो 5,895 मीटर (19,341 फीट), मवेन्ज़ी 5,149 मीटर (16,893 फीट) और शिरा 3,962 मीटर (13,000 फीट). उहुरू शिखर, किबो के ज्वालामुखी विवर पर सर्वोच्च शिखर है. इसकी तीन चोटियों में से दो मवेन्जी और शिरा विलुप्त हो चुकी हैं, जबकि किबो कभी भी फूट सकती है
Comments
Add a Comment:
No comments available.