Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

देश में कदम रखते ही गिरफ्तार हुए प्रज्वल रेवन्ना, अश्लील वीडियो का है मामला

सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु कोर्ट की तरफ से SIT की हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि, रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का मामला लगा है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 31 May 2024

सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु कोर्ट की तरफ से SIT की हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि, रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का मामला लगा है वह गुरुवार की रात को ही जर्मनी से बेंगलुरु लौटे थे। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है, इसके अलावा यौन उत्पीड़न की जांच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रज्वल को अस्पताल भी ले जाया गया।


पहले पहुंचे थे सीआईडी ऑफिस

सूत्रों के मुताबिक, सांसद प्रज्वल  पूछताछ के लिए सबसे पहले सीआईडी के कार्यालय पहुंचे थे। वहीं, अब SIT मामले में प्रज्वल की 'पोटेंसी' जांच कराने पर विचार कर रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, इस जांच के जरिए यह पता लगाया जाएगा की आरोपी प्रज्वल पीड़ितों का यौन उत्पीड़न करने में सक्षम है या नहीं।

भास्कर राव ने किया पोस्ट

राजनेता भास्कर राव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, "भगोड़े सांसद को महिला पुलिस टीम ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से बाहर निकाला SIT का यह निर्णय एक मजबूत सकारात्मक संकेत था कि कर्नाटक की मजबूत महिला पुलिस बल न केवल अपराधी से निपटेगी, बल्कि सैकड़ो लोगों को एक मजबूत संदेश देगी।"

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll