Story Content
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ अब पोस्टर वॉर भी शुरु हो गया है. दिल्ली सीएम केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है- बेईमान, रिश्वतख़ोर, तानाशाह 'अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ'. यह पोस्टर मंडी हाउस के पास लगाए गए हैं. पोस्टर में खास बात ये है कि निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे.
पीएम के खिलाफ लगे थे आपत्तिजनक पोस्टर
बीते मंगलवार को पूरे दिल्ली में पीएम मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर देखे गए थे. इस पोस्टर पर लिखा था, 'मोदी हटाओ देश बचाओ.' इसके खिलाफ, दिल्ली पुलिस ने करीब 100 एफआईआर दर्ज की और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया. जिनमें प्रिंटिंग प्रेस के दो मालिक, मारुति वैन का चालक और पोस्टर चस्पा करने वाले तीन कर्मचारी शामिल हैं. सभी को थाने से ही जमानत पर छोड़ भी दिया गया है.
AAP करेगी प्रदर्शन
पुलिस ने संपत्ति बदरंग अधिनियम के साथ ही प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की है. विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक का कहना है कि दिल्ली पुलिस समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई करती रहती है. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अब दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. जंतर-मंतर पर होने वाले इस प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.