Story Content
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं के आने का दौर जारी है.कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चुनाव प्रचार के लिए रैलियों और जनसभाओं पर ब्रेक के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर अपील कर रहे हैं. वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पश्चिमी यूपी के कैराना में बीजेपी उम्मीदवार के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अमित शाह का राज्य का यह पहला दौरा है. कैराना पहुंचे अमित शाह ने लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की.
ये भी पढ़ें:- West Bengal: थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं जनवरी 2014 के बाद पहली बार कैराना आया हूं. 2014 के बाद पीएम मोदी ने यूपी के विकास की धुरी अपने हाथ में ली. 2017 में यहां बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम बने और विकास को और गति दी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.