Hindi English
Login

दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर पुलिस की छापेमारी, 300 पुलिसकर्मियों की टीम ने लिया एक्शन

द्वारका DCP एम हर्षवर्धन ने समाचार एजेंसी को बताया कि, रेड के दौरान हमें एक वांटेड अपराधी भी मिला. ये छापे कपिल सांगवान नामक व्यक्ति के आपराधिक गैंग को टारगेट करके किए गए थे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 03 May 2023

दिल्ली-एनसीआर में गैगस्टर्स के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, द्वारका जिला पुलिस एक आपराधिक गिरोह से जुड़े व्यक्तियों पर सुबह-सुबह दिल्ली और हरियाणा में 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी और तलाशी ले रही है. विभिन्न स्थानों से हथियार, नकदी और अवैध पदार्थ बरामद किया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

 गैंगस्टरों के ठिकानों को बनाया गया निशाना

बता दें कि द्वारका पुलिस ने इस मामले में बीती रात एक जगह से 20 लाख रुपए और हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार अपने कब्जे में लिए थे. इसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी को अंजाम दिया गया.  इसमें वह लोग भी शामिल हैं, जो जेल में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर काम करते हैं.

रेड में एक वांटेड गिरफ्तार 

द्वारका DCP एम हर्षवर्धन ने समाचार एजेंसी को बताया कि, रेड के दौरान हमें एक वांटेड अपराधी भी मिला. ये छापे कपिल सांगवान नामक व्यक्ति के आपराधिक गैंग को टारगेट करके किए गए थे. कुछ समय पहले सुरेंद्र मटियाला नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या हुई थी, उसी केस के सिलसिले में आज ये छापे किए गए. मामले में आगे की जांच जारी है.

पुलिस की 21 टीमों ने संभाला मोर्चा 

DCP ने बताया कि, आज सुबह द्वारका ज़िले की 21 टीमों ने जिसमें करीब 300 पुलिसकर्मी शामिल थे, उन्होंने हरियाणा और दिल्ली में रेड किया. इसमें कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रेड में एक बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी, 20 लाख नकदी, 3 हथियार, 7 राउंड और दो जगहों से ड्रग बरामद किया गया है.

बीजेपी नेता की हत्या के बाद एक्शन 

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही दिल्ली के द्वारका इलाके में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में नंदू गैंग का नाम सामने आया था. नंदू गैंग के शूटरों ने बीजेपी नेता की हत्या दूसरे गैंग के सूटरों के संपर्क में रहने की वजह से कर दी थी. द्वारका जिले में हत्या की कई घटनाओं में गोगी, दीपक बॉक्सर गैंग, ड्रग्स के कारोबार में कई बार नाइजीरियन नागरिकों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.