रोहतास पुलिस इन दिनों बकरा चरा रही है. घटना सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के कोचस की है. जहां 5 बकरियां कोचस पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं.
Story Content
रोहतास पुलिस इन दिनों बकरा चरा रही है. घटना सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के कोचस की है. जहां 5 बकरियां कोचस पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं. बता दें कि लोगों ने पेट्रोलिंग के चलते कोचस थाने के सासाराम-चौथी मार्ग पर पुल के पास 5 बकरियों के लावारिस पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब इन बकरों के मालिक की तलाशी ली तो कहीं से कुछ नहीं मिला. आखिरकार लोगों के दबाव पर पुलिस पांचों बकरियों को कोचेस थाने ले आई और सभी को थाना परिसर में बांध दिया गया.
प्रकरण की जमकर चर्चा
पुलिसकर्मी ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि ये बकरियां किसकी हैं. फिलहाल पांचों बकरियों की हालत ठीक है और थाने में चारे की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि समय-समय पर पुलिसकर्मी ही इन बकरियों को चरा रहे हैं. थाना परिसर में ही इसे खाना-पानी मिल रहा है. लोग इस प्रकरण की जमकर चर्चा कर रहे हैं और यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि अब रोहतास पुलिस भी बकरा चरा रही है.
मालिक की तलाश
कोचस थाने में तैनात एएसआई ललन सिंह का कहना है कि हम पुलिसकर्मी फिलहाल पांच बकरियों की देखभाल कर रहे हैं. चौकीदार आता है तो उसके लिए घास आदि भी ले आता है. साथ ही परिसर में लगी घास पर भी बकरियां चरती हैं। फिलहाल बकरी के मालिक की तलाश की जा रही है. बकरी का पता चलते ही उसके मालिक को सौंप दिया जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.