Story Content
पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी.इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उनका शुक्रवार को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. पीएम मोदी ने अर्थी को कंधा दिया.पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है.हीरा बेन के निधन पर तमाम दिग्गजों ने शोक जताया है.
अंतिम संस्कार के बाद रवाना हुए PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद वहां से रवाना हुए
जापान के पीएम ने जताया दुख
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन का समाचार सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में हम मोदी जी के साथ हैं और इस दुख को सहन करने की शक्ति भगवान उनको दे. हम सभी उस माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
हीराबा के निधन पर RSS का ट्वीट
हीराबा के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीया माता जी हीरा बा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया. इस दुखद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
लाल कृष्ण आडवाणी ने मां हीराबा के निधन पर शोक जताया
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पीएम मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है
दुख की घड़ी में पूरा यूपी पीएम के साथ: ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के निधन होने की खबर हमें सुबह मिली. इस दुख में पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री के साथ है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मां को श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता दें.
BSP चीफ मायावती ने भी जताया दुख
बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति दुखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
हमारी संवेदनाएं पीएम और उनके परिवार के साथ: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का दुखद निधन हुआ। प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं. मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
हीराबेन के निधन से सभी स्तब्ध: Harish Rawat
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की पूज्यनीया माता श्रीमती हीराबेन जी के निधन के समाचार से हम सब स्तब्ध हैं, पूरा देश स्तब्ध है, इस परम दुख की घड़ी में पूरा देश, हम सब और मेरा परिवार श्री मोदी जी के साथ खड़ा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.