Story Content
कोरोना (Coronavirus) के चलते इस वक्त देश में किस तरह के हालात बने हुए उस पर आज पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के जिलाधिकारियों संग बातचीत करने वाले हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11 बजे ये संवाद शुरू होगा. इस वक्त जिला में कोरोना के क्या हालात बने हुए हैं और इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए? आदि पर चर्चा होने वाली है. यहां तक की बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी इसमें शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: घर बैठे अब आप खुद ही कर पाएंगे Corona Test, ऐसे मिल पाएंगे इसके रिजल्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ पहली बातचीत में कहा था कि बहुत बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पीएम ने ये भा कहा कि वैक्सीन कोविड से लड़ने के लिए एक सशक्त माध्यम है, इसलिए हमें इससे जुड़े हर भ्रम को एकसाथ होकर दूर करना होगा.
ये भी पढ़ें: Corona की धीमी पड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए 2 लाख 63 हजार केस
दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी पर नकेल कसने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यदि आपको लगता है कि राज्य या केंद्र स्तर पर स्थापित रणनीतियों में बदलाव या नवाचार करने की आवश्यकता है, तो कृपया आगे बढ़ें और सुझाव मेरे या मेरे कार्यालय के साथ साझा करने में संकोच न करें."
मोदी ने कहा, "पीएम केयर्स के माध्यम से हमने हर जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का फैसला किया है और सभी डीएम से मेरा अनुरोध है कि ऐसे प्लांटों की तेजी से स्थापना के लिए पहले से तैयारी करें, जैसा कि चंडीगढ़ और अन्य स्थानों में किया गया है."
Comments
Add a Comment:
No comments available.