Hindi English
Login

कोरोना की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक, स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद

कोरोना का कहर फिर से देश पर देखने को मिल रहा है, जानिए इसको लेकर किस तरह से चल रही है हाई लेवल की मीटिंग.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 04 April 2021

कोरोना केस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त एक हाई लेवल की मीटिंग को रखा गया है. इस बैठक में कोरोना से जुड़े मामलों और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा हो रही है. इस कैबिनेट के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल भी हैं. भारत के अंदर रविवार को कोरोना के 93,249 मामले सामने हैं जो  इस साल एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. ऐसे में अब देश के अंदर कोरोना मामले के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं. 18 तारीख को कोरोना के 93,337 मामले सामने आए थे. रविवार के दिन 513 और लोगों की जान चली गई है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है.

मंत्रालय की ओर से ये बताया गया कि कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार 25वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत के अंदर 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 लोग संक्रमित थे, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था. आंकड़ों की माने तो बीमारी से अब तक 1,16,29,289 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.

देश के 76.41% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों में ही देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल और पंजाब. इस लिस्ट में शामिल है. महाराष्ट्र के अंदर 58.19% एक्टिव केस हैं. अब तक कुल केस की बात करें तो वो 6,91,597 है. 

वही, पिछले 24 घंटे में 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. उनमें ओडिशा, असम, पड्डुचेरी, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.