Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. जिसकी जानकारी पीएमओ ने दी है. आपको बता दें कि कोरोना काल में पीएम मोदी का यह 11वां संबोधन होने जा रहा है. दरअसल पीएम मोदी भी आज यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होने वाले हैं. हाल ही में पीएमओ की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इसमें लिखा है- 'आज गुरु नानक के दीपों का पर्व है. सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी आज यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वह झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे. रवाना होने से पहले वह सुबह नौ बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.
ये भी पढ़ें:-नासा ने जारी की दिल्ली की सैटेलाइट तस्वीर, ऐसी हालत दिखी राजधानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिलों का दौरा करेंगे, इस दौरान वह 6250 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इससे कमी की समस्या पर काबू पाने में मदद मिलेगी और किसानों को आवश्यक राहत मिलेगी. इन परियोजनाओं में अर्जुन सहायक परियोजना, रतोली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार का एक्शन प्लान तैयार
इन परियोजनाओं से क्षेत्र को पीने योग्य पेयजल भी उपलब्ध होगा. पीएमओ ने कहा कि इसका निर्माण 3000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है और यह सस्ती बिजली और ग्रिड स्थिरता के रूप में दोहरे लाभ प्रदान करने में मदद करेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.