Hindi English
Login

पीएम मोदी ने अरुणाचल में 'डोनी पोलो' एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- लटकाने और भटकाने वाला समय अब खत्म हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने उड़ान ब्रोशर (Udan brochure) लॉन्च किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 19 November 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पहले ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने उड़ान ब्रोशर (Udan brochure) लॉन्च किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 600 मेगावाट क्षमता वाले कामेंग जल विद्युत स्टेशन को भी राष्ट्र को समर्पित किया. साल 2019 में पीएम मोदी ने होलांगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की आधार शिला रखी थी.

पीएम मोदी ने कहा कि आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं. जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं. साथ ही कहा कि अब 'अटकाने, लटकाने और भटकाने' का युग चला गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब भी अरुणाचल आता हूं, एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं. अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है, अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है.

पीएम मोदी का सपना हुआ साकार रिजिजू

डोनी पोलो हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हमारा सपना था कि हमारे प्रदेश की राजधानी में एयरपोर्ट बने। आज पीएम मोदी के प्रयास से वह सपना साकार हो गया है। उन्होंने इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं.

खर्च हुए 665 करोड़ रुपए

बताया जा रहा है कि ‘डोनी पोलो’ हवाई अड्डे को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 645 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया गया है. इसमें आठ ‘चेक-इन काउंटर’ होंगे और व्यस्त समय के दौरान 200 यात्रियों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती है. इस एयरपोर्ट से अन्य राज्यों में पढ़ने वाले छात्रों और यात्रियों को काफी फायदा होगा. यह हवाई अड्डा सभी मौसम के संचालन के लिए उपयुक्त है.

आधुनिक सुविधा से लैस होगा

अधिकारियों ने बताया कि 4,100 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले डोनी पोलो हवाई अड्डा यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. उन्होंने बताया कि इसमें 2,300 मीटर लंबा रनवे होगा जो बोइंग 747 की ‘लैंडिंग’ और ‘टेक-ऑफ’ के लिए उपयुक्त होगा. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.