Story Content
Vande Bharat Express Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. पीएम ने यहां से 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम ने, भोपाल से जबलपुर, खजुराहो से इंदौर, मझगांव (गोवा) से मुंबई, बेंगलुरु से धारवाड़, हटिया (रांची) से पटना के बीच वंदेभारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया. इसके बाद पीएम ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत की.
मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा
इसके बाद पीएम ने भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके लिए पीएम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें.
मुबंई से गोवा के बीच चलने वाली ट्रेन का स्वागत: प्रमोद सावंत
वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा से मुंबई के बीच शुरु हुई वंदेभारत ट्रेन का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, मैं वंदे भारत ट्रेन का गोवा में स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं. सबसे तेज़ कनेक्टिविटी होने के कारण पर्यटन और व्यापार के लिए जो लोग मुबंई जाते हैं, उनके लिए वंदे भारत ट्रेन बहुत अच्छी रहेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.