Hindi English
Login

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी- कई परियोजनाओं की होगी शुरुआत

पीएम मोदी ने आज भारत को पांचवी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. यह देश की पाँचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत ट्रेन है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 November 2022

पीएम मोदी ने शुक्रवार यानी की आज भारत को पांचवी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. इसमें कर्नाटक, तमिलनाडु ,आंध्रप्रदेश, और तेलंगाना का दौरा शामिल है. इस बीच उन्होंने चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. यह देश की पाँचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत ट्रेन है.

रेल मंत्रालय ने वंदे भारत का ट्रायल रन के एक वीडियो जारी करते हुए बताया था कि चेन्नई मैसूर वंदे भारत का ट्रायल रन चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू हो चुका है.ट्रेन नंबर 06507 केएसआर बेंगलुरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2022 को केएसआर बेंगलुरु से सुबह 10:25 बजे रवाना हुई और उसी दिन शाम 05:20  बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. 

जाने क्या पीएम का प्लान

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है. अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है.

108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे

मोदी यहां से पास ही एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा में शिरकत करेंगे और तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. 




Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.