Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरि झंड़ी दिखाकर रवाना किया. पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने तेलंगाना में 11,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की.
इसके बाद पीएम मोदी ने हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया. उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
11 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण
इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है. इसके साथ ही आज यहां 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.
मुट्ठीभर लोग विकास कार्यों से भौखलाए हुए हैं:PM
संबोधन के दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर जनकर हमला बोलने से नहीं चुके. उन्होंने कहा, कुछ मुट्ठीभर लोग विकास कार्यों से भौखलाए हुए हैं, ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें काम करने वाले लोगों से परेशानी हो रही है. इन्हें देश, समाज के भले से कोई लेना-देना नहीं है. इन्हें सिर्फ अपने कूनबे को फलता-फूलता देखना पसंद है. तेलंगाना को ऐसे लोगों से सतर्क रहना ज़रूरी है.
ये तिलमिलाए हुए हैं: PM
पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर हमला बोलते हुए कहा कि, इनके तीन मतलब सत्य थे, पहला इनके ही परिवार की जय-जयकार हो, दूसरा करप्शन का पैसा इनके पास आता रहे और तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते थे वह पैसे इनके भ्रष्ट ईको सिस्टम के अंदर बांटने में काम आ जाए. ये तिलमिलाए हुए हैं, बौखलाहट में कुछ भी किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ऐसे कई राजनीतिक दल कोर्ट पहुंच कि हमें सुरक्षा दो कि हमारे भ्रष्टाचार की किताबें कोई खोले नहीं, कोर्ट ने वहां भी उन्हें झटका दे दिया.
राज्य सरकार का नहीं मिल रहा सहयोग
पीएम मोदी ने आगे कहा, केंद्र के ज़्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग न मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है, विलंब हो रहा है. इससे तेलंगाना के लोगों का नुकसान हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है. आज यहां 13 MMTS सर्विस शुरू हुई है, MMTS का तेजी से विस्तार हो सके जिसके लिए तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए रखे गए हैं
Comments
Add a Comment:
No comments available.