Hindi English
Login

PM मोदी, नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं ने दी ईद और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

ईद-उल-फितर के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां लोगों ने नमाज अदा की. उन्होंने कहा, "हम यहां 2006 से आ रहे हैं. यहां ईद बहुत अच्छे से आयोजित होती है. हम सबको बधाई देते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 22 April 2023

रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर आज ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर देश भर के मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी है. इस मौके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद और अक्षय तृतीया की बधाई दी है. ईद की बधाई देते हुए पीएम ने कहा, हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. वहीं ईद और अक्षय तृतीया की तमाम नेताओं ने देशवासियों की बधाई दी है. 

ईद मनाने गांधी मैदान पहुंचे नीतीश कुमार 

ईद-उल-फितर के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "हम यहां 2006 से आ रहे हैं. यहां ईद बहुत अच्छे से आयोजित होती है. हम सबको बधाई देते हैं. सब लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए. हम सभी धर्म को मानने वालों का सम्मान करते हैं."

गुलाम नबी आज़ाद ने संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद और बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ईद-उल-फितर के अवसर पर संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की. इस दौरान गुलाम नबी आज़ाद ने सभी को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा, मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं. आज बहुत तादाद में लोग नमाज पढ़ रहे हैं. अल्लाह कोविड जैसी बीमारियों से दुनिया को निजात दे. मैं दुआ करता हूं कि हमारे मुल्क से जितनी भी नफरतें हैं वो मिट जाएं और मुल्क तरक्की करे.

 रेड रोड ईद मनाने पहुंची ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता में रेड रोड पहुंचे जहां लोगों ने ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज अदा की. सीएम ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा, हम बंगाल में शांति चाहते हैं. हम दंगे नहीं चाहते. हम देश के टुकड़े नहीं करना चाहते. जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं - मैं आज ईद पर वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन मैं देश को बांटने नहीं दूंगी.

न खुदा, न अल्लाह, न भगवान बुरा है, बोले अभिषेक बनर्जी 

TMC राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, न खुदा, न अल्लाह, न भगवान बुरा है, अगर बुरा है तो इंसान में बंटवारा करने वाला शैतान बुरा है. मेरे, आपके रगों में जो खून है उसका मजहब क्या है? उसका मजहब इंसानियत है. जो लोग यहां रहने के लिए सर्टिफिकेट मांगते हैं, मैं उनको कहूंगा कि वह पहले अपना सर्टिफिकेट दिखाएं फिर देशवासियों से सर्टिफिकेट मांगे.

मल्लिकार्जुन खरगे ने दी ईद की बधाई 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्विटर कर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा ईद के खुशी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई. ईद सभी में बंधुत्व, करुणा और साझा करने की भावनाओं को जगाती है और हमारे लोगों के बहुलवादी बंधनों को मजबूत करती है. यह उत्सव समृद्धि लाए और मानवता की सेवा करने का अवसर बने. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी देशवासियों दी ईद की बधाई 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा "ईद-उल-फितर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं. प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है. आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें". 



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.