Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की शनिवार को जलवायु परिवर्तन पर विश्व बैंक के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा मिशन LiFE मेरे दिल से जुड़ा मुद्दा है. अगर जलवायु परिवर्तन से पार पाना है तो हर एक इंसान को इससे लड़ना होगा.
दरअसल, 'हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज' में पीएम मोदी ने विश्व बैंक कार्यक्रम में वीडियो संदेश के द्वारा कहा, "मिशन LiFE मेरे दिल से जुड़ा मुद्दा है और इसे वैश्विक जाते देखते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है."
उन्होंने कहा "इसके बीज बहुत पहले बो दिए गए थे. 2015 के UNGA में मैंने व्यवहार में परिवर्तन के बारे में बोला था. उसके बाद से हम बहुत दूर आए हैं. अक्टूबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और हमने मिलकर मिशन LiFE को उद्घाटन किया था."
'मेकिंग इट पर्सनल'
प्रधानमंत्री ने कहा, "क्लाइमेट चेंज से अकेले कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं लड़ा जा सकता, इसे हर घर में डिनर टेबल से लड़ना होगा. जब विचार चर्चा की मेज से खाने की मेज पर जाते हैं, तो यह एक जन आंदोलन बन जाता है. विश्व बैंक के कार्यक्रम 'मेकिंग इट पर्सनल."
भारत की तारीफ की
पीएम ने व्यवहार परिवर्तन के उदाहरणों का हवाला देते हुए भारत के लोगों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ किया है. यहां तक कि भारत के कई हिस्सों में लिंगानुपात में सुधार के प्रयास भी हुए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.