Hindi English
Login

G7 Summit: PM मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम किशिदा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे हैं. इस दौरान शनिवार को पीएम मोदी किशिदा से मुलाकात की.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 20 May 2023

PM Modi At G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यहां पर फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी अध्यक्षता के तहत हो रहे जी 7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में पीएम मोदी भाग ले रहे हैं. शनिवार को हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. यहां दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने कीशिदा को दी बधाई 

समाचार एजेंसी के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, मैं आपको जी7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आपने जी7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी. ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है.

तोमियो मिजोकामी से मिले पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्, पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी के साथ भी बातचीत की.  पीएम ने जापान में भारतीय साहित्य को बढ़ावा देने और दोनों देशों को करीब लाने में योगदान के लिए डॉ. मिजोकामी की सराहना की.



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.