Hindi English
Login

Petrol-Diesel Price: आम आदमी पर महंगाई की मार जारी, पेट्रोल 13 दिन में 8 रुपये प्रति लीटर महंगा

राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.आलम ये है कि 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिनों में पेट्रोल 8 रुपये लीटर महंगा हो गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 03 April 2022

राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.आलम ये है कि 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिनों में पेट्रोल 8 रुपये लीटर महंगा हो गया है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 03 अप्रैल को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।

ये भी पढ़ें:-कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मचाएगा तबाही, WHO ने जाहिर की चेतावनी

इंडियन पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जहां पेट्रोल 118 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, वहीं अब डीजल भी 102 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 103.41 पर पहुंच गई है, जबकि डीजल 95 रुपये प्रति लीटर के करीब है. IOCL के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर में अब पेट्रोल 120.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 103.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.


13 दिनों में कीमत 11 गुना बढ़ी

22 मार्च से 3 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल के दाम 13 दिनों में 11 गुना बढ़ चुके हैं. इस बीच 24 मार्च और 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे देशभर में कीमतें स्थिर रहीं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.