Hindi English
Login

करोड़ों का बिजली बिल देख बीमार पड़ा शख्स, अस्पताल में हुआ भर्ती

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग की एक बड़ी चूक से एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 27 July 2022

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजली विभाग की एक बड़ी चूक से एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा. दरअसल, ग्वालियर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बिजली कंपनी ने एक परिवार का बिजली बिल गलत छाप दिया, जिसमें 3,419 करोड़ रुपये की राशि छपी देखकर वह बीमार पड़ गया. फिलहाल सही बिल परिवार को बाद में जारी किया गया है.

सही बिल जारी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली प्रियंका गुप्ता को 3,419 करोड़ रुपये का बिजली बिल मिला है. यह देख उसके ससुर की तबीयत खराब हो गई. फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बिजली कंपनी ने इसे मानवीय भूल करार दिया है. शहर के शिव विहार कॉलोनी निवासी गुप्ता परिवार को राहत देते हुए उनका 1,300 रुपये का सही बिल जारी किया गया है.

बिल पर करोड़ों रुपये खर्च

प्रियंका गुप्ता के पति संजीव कंकाने का कहना है कि जुलाई के घरेलू खपत के बिजली बिल पर करोड़ों रुपये खर्च होते देख उनके पिता बीमार पड़ गए. संजीव कांकाने के अनुसार 20 जुलाई को जारी किया गया बिल मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोर्टल के माध्यम से क्रॉस चेकिंग करने पर सही पाया गया.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.