Story Content
गुजरात राज्य के वापी में एक बेहद ही बड़ी घटना सामने आई है। यहां पर बीजेपी की एक नेता की गोली मार दी गई है। ये सब तब हुआ जब कार में बैठे बीजेपी नेता पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। इस फायरिंग में गंभीर तौर पर बीजेपी नेता की मौत हो गई है। हमलावर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मरने वाले नेता की पहचान वापी तालुका बीजेपी उपाध्यक्ष शैलेश पटेल के रूप में हुई है।
इस मामले में जो जानकारी इस वक्त सामने आ रही है उसके मुताबिक नेता शैलेश पटेल की हत्या के पीछे रंजिश की बात कही जा रही है। ये घटना उस वक्त घटी जब शैलेश पटेल अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए गए हुए थे। तभी वहां पर शूटर बाइक पर आए और नेता को गोली मार दी। इसके अलावा पुलिस इस रंजिश को दूसरे एंगल के हिसाब से भी जांचने में जुटी हुई है।
सुबह 7 बजे गए थे मंदिर
बीजेपी तालुका उपाध्यक्ष सुबह सात बजे पत्नी के साथ शिव मंदिर गए हुए थे। कार से उतरकर पत्नी मंदिर के अंदर चली गई तो वहीं, शैलेश पटेल कार में बैठकर पत्नी का इंतजार कर रहे थे। तभी उनके पास एक बाइक आकर रुकी।इससे पहले कि शैलेश पटेल कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। 3 गोलियां लगने से शैलेश पटेल लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़े। पत्नी मंदिर से दर्शन करके वापस लौटी और कार का दरवाजा खोला तो पति बुरी तरह से खून से लथपथ था। पास ही के अस्पताल में शैलेश पटेल को इलाज के लिए ले जाया गया।
Comments
Add a Comment:
No comments available.