Hindi English
Login

पाकिस्तान में होने वाले SCO के एंटी टेरर एक्सरसाइज में रहेगा भारत

पब्बी ऐंटी-टेरर एक्सर्साइज 2021 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में होने वाला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 30 September 2021

पब्बी ऐंटी-टेरर एक्सर्साइज 2021 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में होने वाला है. नौशेरा जिले के पब्बी में यह एक्सर्साइज 3 अक्टूबर से शुरू होगा जिसका मकसद SCO के सदस्य देशों के बीच काउंटर-टेररिज्म को-ऑपरेशन को बढ़ावा देना है. इस एक्सर्साइज में सैनिक हिस्सा नहीं लेंगे. इसका मकसद आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग में इस्तेमाल होने वाले चैनल्स की पहचान करना और उन्हें खत्म करना होगा.


आपको बता दें पिछले साल SCO के काउंटर टेरर एक्सर्साइज रूस में हुआ था. लेकिन भारत ने सितंबर में हुए उस एक्सर्साइज में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि उसमें पाकिस्तान और चीन दोनों ही शामिल हो रहे थे. उस वक्त पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सैन्य टकराव चरम पर था.


सरकार का मानना है कि SCO के इस एक्सर्साइज में हिस्सा लेने से उसके इस रुख पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि पाकिस्तान ने क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म को जारी रखा हुआ है. भारत की मौजूदगी को इस रूप में देखा जाना चाहिए कि सेंट्रल एशिया और साउथ एशिया में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों खासकर अफगानिस्तान में नई दिल्ली काफी अहमियत रखता है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.