Hindi English
Login

एक बार फिर मिली ड्रग्स की बड़ी खेप, माफियाओं से जुड़ा कनेक्शन

मुंबई के नवा शेरा पोर्ट से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, 20 टन से अधिक मुलेठी लेपित हेरोइन जब्त की गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 21 September 2022

मुंबई के नवा शेरा पोर्ट से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, 20 टन से अधिक मुलेठी लेपित हेरोइन जब्त की गई है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हेरोइन की कीमत करीब 1800 करोड़ आंकी गई है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस जल्द ही और नए खुलासे करने जा रही है. कुछ दिन पहले स्पेशल सेल ने नार्को टेरर का खुलासा करते हुए दो अफगानों को गिरफ्तार किया था और 1200 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी.

अफगानिस्तान के ड्रग माफिया

पूछताछ के दौरान अफगान नागरिकों ने कई बातों का खुलासा किया था. उसने पुलिस को बताया था कि मुंबई के बंदरगाह पर कंटेनर हैं. इन कंटेनरों में दवाएं मौजूद हैं. यह मामला बेहद संवेदनशील बताया जा रहा है क्योंकि दो दिन पहले इंटरनेशनल फोरम पर अफगानिस्तान के ड्रग माफिया नूरजाही को रिहा कर दिया गया है, जो लंबे समय से अमेरिकी जेल में बंद था। अमेरिका ने अफगानिस्तान की जेल में बंद एक अमेरिकी नागरिक के बदले नूर को रिहा कर दिया है.

तालिबान के शीर्ष नेताओं ने अमेरिका से नूर की रिहाई की मांग की थी. नूर अमेरिकी जेल में उम्रकैद की सजा काट रही थी. नूर को तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेहद करीबी बताया जाता है. 2009 में नूर को अमेरिका में दोषी ठहराया गया था. 89 के दशक में नूर दुनिया के कई देशों में ड्रग्स के धंधे के लिए जानी जाती थीं.

ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

नूर ने सालों तक अमेरिका के लिए ड्रग एजेंट के तौर पर काम किया. लेकिन, फिर अमेरिकी एजेंटों से कुछ अनबन के चलते नूर को अमेरिका में ही जेल में डाल दिया गया. आपको बता दें कि इस साल अप्रैल महीने में भी मुंबई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था. मुंबई की क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पालघर के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी कर 700 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन जब्त किया गया और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.