Story Content
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तलिगं ने अफगानिस्तानियों का खून बहाया है,तालिबानियों ने इस दिन खूब फायरिंग की है, फायरिंग के दौरान कई लोगों की मौत हो गयी है.अफगानिस्तान के असदाबाद शहर में देश के आज़ादी दिवस के मौके पर रैली निकाल रहे लोगों पर तालिबान के लड़ाकों ने गोलिया बरसा दीं थी. जिसमें कई लोगों कई लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि तालिबान भले ही अपनी छवि सुधारने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन अब भी खूनखराबे से उसका लगाव बरकरार है.
आपको बता दें इसी दौरान देश का झंडा फहराने वाले कुछ लोगों पर तालिबानी लड़ाकों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. जबकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों की जान गई और ये जान गोली लगने से गई या फिर भगदड़ की वजह से. तालिबान की ओर से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें कि हर साल 19 अगस्त को अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
तालिबान के लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर महिलाओं और बच्चों पर भी हमला किया है. तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट से भीड़ को वापस भेजने के लिए फायरिंग भी की थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.