Story Content
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. यह मरीज तंजानिया से लौटा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 17 मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें उनके संपर्क में आए 6 मरीज भी शामिल हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 12 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा चुकी है, जिनमें से 1 ओमाइक्रोन का मरीज लगता है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट कल यानि सोमवार को आएगी. उन्होंने यह भी कहा, 'हम कह सकते हैं कि दिल्ली में यह पहला ओमिक्रॉन केस है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.