Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Nuh violence: नूंह हिंसा में शामिल दो आरोपियों का एनकाउंटर, गोली लगने के बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती

Nuh Encounter: हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद से पुलिस एक्शन मोड़ दिख रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक नूंह हिंसा में शामिल दो आरोपितों का गुरुवार को पुलिस ने एनकाउंटर किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 10 August 2023

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह 31 जुलाई को भड़की हिंसा पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपियों के पैर में गोली लगी है. जबकि दूसरे को गोली नहीं लगी है. मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उपद्रवी सिलखो गांव की पहाड़ी में छिपे थे.

आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपि मुनफेद को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. वह गवारका का रहने वाला है. बता दें कि नूंह में शोभायात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा पर हरियाणा सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपित ने पहले क्राइम ब्रांच तावडू के प्रभारी संदीप मोर की टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद अपने आत्म रक्षा में इंस्पेक्टर ने संदीप मोर ने गोली चलाई तो आरोपित के पैर में जा लगी. 

STF की टीम ड्रोन से कर रही आरोपियों की तलाश

हिंसा में शामिल आरोपितों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम ने बीते दिन बुधवार को ड्रोन की मदद से पहाड़ी पर ठिकाना तलाश कर नौ लोगों को हिरासत में लिया था. इन सभी आरोपितों नल्हड़ और मेवली गांव के निवासी हैं. पूछताछ कर साक्ष्य मिलने के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. 

अब तक 216 आरोपी गिरफ्तार 

नूंह में हिंसा के बाद से 6 अगस्त तक पुलिस ने कार्रवाई कर विभिन्न जिलों में 104 एफआईआर दर्ज की हैं और 216 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 88 और लोगों को हिरासत में लिया गया. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. वहीं गुरुग्राम की बात करें तो शहर में शुक्रवार तक 27 एफआईआर दर्ज की गई है और 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 60 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. सूत्रों की माने तो भड़काऊ पोस्ट के 2300 वीडियो की जांच चल रही है.

 31 जुलाई को भड़की थी हिंसा 

बता दें कि हरियाणा के नूंह में यह हिंसा उस वक्त हुई जब विश्व हिंदू परिषद के तरफ से 31 जुलाई को ब्रजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान भीड़ ने यात्रा पर पथराव कर दिया. जिसके बाद से हिंसा भड़क उठी. हिंसा के दौरान दो होमगार्ड, 2 बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. अभी फिलहाल नूंह में पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया है. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next