Story Content
नोएडा की पुलिस ने ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करने वाले चोर का किया पर्दाफाश पुलिस ने इस चोर की गैंग के कब्जे में 10 लग्जरी गाड़ियों को किया जप्त. दिल्ली का सबसे जाने-माने गैंग, जिसका नाम कबूतर गैंग है वह सॉफ्टवेयर के माध्यम से बड़ी से बड़ी गाड़ियों को यूं चुटकी बजाते ही खोल लेते हैं और उन्हें चोरी करके ले जाते हैं.
जब इस गैंग से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया की 5000 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों कि अब तक वह चोरी कर चुके हैं और उन्हें भेज चुके हैं नोएडा पुलिस ने कबूतर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है यह कबूतर गैंग ऑनडिमांड गाड़ियों की चोरी करते थे फिर उन्हें बेच देते थे नोएडा पुलिस ने इनसे चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों और किट बरामद की है.
कबूतर गैंग के 5 सदस्य
यूपी पुलिस ने जिन 5 कबूतर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया वे पांचों चोरों के नाम गुलफाम कटोरा, साजिद, हारुन सैफी, अमित कुमार और मोहम्मद यूसुफ बता रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.