Hindi English
Login

विपक्षी एकजुटता के लिए यात्रा पर नीतीश कुमार, कोलकाता में ममता से तो लखनऊ में अखिलेश से की मुलाकात

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सीएम ममता से मुलाकात के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 24 April 2023

बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. वहां राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में दोनों नेताओं की ममता बनर्जी के साथ बैठक जारी है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी एक जुटता तेज हो गई है. नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के इस मुलाकात को सियासी तौर से अहम माना जाना जा रहा है. इस बैठक को महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में भी अहम कदम माना जा रहा है. 

बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग 

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने इस मुलाकात के बाद समाचार एजेंसी को बताया कि, मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए.

भविष्य में अन्य पार्टियों से भी बातचीत करेंगे

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा के इतिहास बदलने वाली बात पर बोले, अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है, इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.

अखिलेश यादव से भी करेंगे मुलाकात 

चर्चा इस बात की है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सीएम ममता से मुलाकात के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकजुटता के प्रयास में लगे हैं.

 मल्लिकार्जुन खरगे से पहले ही कर चुके हैं मुलाकात 

मालूम हो कि नीतीश कुमार पिछले दिनों तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. नीतीश कुमार आज फिर तेजस्वी यादव के साथ विपक्ष को एकजुट करने के लिए यात्रा पर हैं. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.