Story Content
बॉलीवुड के मशहूर क्रिटिक कमाल राशिद खान(Kamaal Rashid Khan) जो हमेशा अपने ट्वीट्स के जरिये सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने बयानों, वीडियोस और ट्वीट्स की वजह से KRK कई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से पंगा भी ले चुके हैं. अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले KRK इस बार एक बड़ी मुसीबत में फस चुके हैं. KRK के खिलाफ एक फिटनेस मॉडल ने रेप का आरोप लगाया हैं.
पीड़िता का नाम ताशा हयात हैं. ताशा हयात ने केआरके पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया हैं. ताशा हयात एक मशहूर फिटनेस मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और रील्स को लेके काफ़ी चर्चित हैं. मॉडल ने 26 जून 2021 को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में KRK के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाई थी हालांकी अभी तक ताशा हयात ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया हैं लेकिन सोशल मीडिया पर FIR की कॉपी बहुत तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
केआरके इन दिनों अपने दुबई वाले घर पर हैं, अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने दुबई के घर के बहार से एक सेल्फी पोस्ट की थी. वो लगातार अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. अभी कुछ समय पहले सलमान की फिल्म राधे के रिव्यु को लेकर केआरके काफ़ी चर्चा में थे, सलमान ने केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी जिससे कोर्ट ने उन्हें काफ़ी लताड़ लगाई और सलमान खान से माफ़ी मांगने को भी कहा. सलमान खान से पंगा लेने के बाद उन्होंने मीका सिंह, अर्जुन कपूर और गोविंदा को भी कई बार अपने ट्वीट्स में घसीटा हैं और बाद में माफ़ी भी मांगी हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.