Story Content
अमेरिका के न्यूयॉर्क से बड़ा हादसा हुआ है. जहां ब्रोंक्स के एक रिहायशी अपार्टमेंट में रविवार को भीषण आग लग गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है. इस घटना को न्यूयॉर्क में अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंचे मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि यह न्यूयॉर्क शहर के लिए बहुत ही भयानक और दुखद क्षण है. आग की यह घटना इस शहर को परेशान करती रहेगी. उन्होंने बताया कि आग से बड़ी संख्या में लोग झुलस गए हैं. 32 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है.
Approximately 200 FDNY members are operating on scene of a 5-alarm fire at 333 East 181 Street in the Bronx. There are currently 31 serious injuries to civilians. pic.twitter.com/yrTYwOfonH
— FDNY (@FDNY) January 9, 2022
Comments
Add a Comment:
No comments available.