पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपना पद संभालते ही मिनिस्टर ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों के काम करने का वक्त बदल डाला है. अब दो शिफ्ट में काम किया गया. पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की बात करें तो वो दोपहर 3 बजे से शुरू होकर आधा रात यानी 12 बजे तक चलने वाली है. इसके अलावा रेल मंत्री रेलवे की कमाई बढ़ाने के लिए भी कदम उठाने पर विचार करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस मामले में रेल मंत्रालय के एडीजी पीआर डीजे नायारण की माने तो यह आदेश केवल एमआर सेल के लिए ही है न कि प्राइवेट या फिर रेलवे स्टाफ के लिए. उन्होंने कहा,"रेल मंत्री ने निर्देश दिया है कि मंत्री कार्यालय के सभी कर्मचारी तत्काल प्रभाव से दो शिफ्ट सुबह 7 बजे से 4 बजे और दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक काम करेंगे."
Comments
Add a Comment:
No comments available.