Story Content
राजस्थान की राजधानी जयपुर के मशहूर सेंट जेवियर्स स्कूल के एनसीसी शिक्षक ने बच्ची के इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील मैसेज किए. इतना ही नहीं शिक्षिका इन छात्राओं को कई दिनों से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था. वहीं, अश्लील मैसेज भेजने वाले छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि आरोपी जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल में एनसीसी का टीचर है. उसका नाम निखिल जोस है. टीचर जोस स्कूल की छात्राओं को इंस्टाग्राम के जरिए अश्लील मैसेज भेजता था. छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर होटल में मिलने के लिए बुलाया. मना करने पर फोटो शेयर कर धमकी दे रहा था.
इस मामले में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल बीजू एमजी का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.